... Breaking पत्रवार्ता : भीषण गर्मी के मद्देनजर 16 जून से नहीं खुलेंगे स्कुल,राज्य शासन ने जारी किया आदेश, स्कुल शिक्षा विभाग ने बच्चों की गर्मी छुट्टियां बढ़ाई,अब इस तिथि से प्रारम्भ होगा नया सत्र।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Breaking पत्रवार्ता : भीषण गर्मी के मद्देनजर 16 जून से नहीं खुलेंगे स्कुल,राज्य शासन ने जारी किया आदेश, स्कुल शिक्षा विभाग ने बच्चों की गर्मी छुट्टियां बढ़ाई,अब इस तिथि से प्रारम्भ होगा नया सत्र।

 


रायपुर,टीम पत्रवार्ता,14 जून 2023 

BY  योगेश थवाईत 

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी व लू जैसे हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने  स्कूलों की गर्मी छुट्टी बढ़ाते हुए नए  तिथी की घोषणा की है।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ,मंत्रालय | महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के आदेश के तहत अब आगामी 26 जून  से स्कुल प्रारम्भ किये जाएंगे। 

पूर्व जारी आदेश के अनुसार दिनांक 01/05/2023 से 15/06/2023 तक कुल 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश स्वीकृत किया गया है ।वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को दृष्टिगत रखते हुए, राज्य शासन एतद् द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में दिनांक 16/06/2023 से 25/06/2023 तक वृद्धि करने का आदेश जारी किया  गया है। दिनांक 26/06/2023 से शालायें प्रारंभ होगी ।




Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें