... बड़ा हादसा : जशपुर में ऑटो पलटने से 4 की मौत,2 गंभीर रुप से घायल,गहरे खाई में गिरी ऑटो,वाहन मालिक, पत्नी की दर्दनाक मौत,घायलों को किया गया अंबिकापुर रेफर,घटनास्थल पर शवों के पीएम की तैयारी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बड़ा हादसा : जशपुर में ऑटो पलटने से 4 की मौत,2 गंभीर रुप से घायल,गहरे खाई में गिरी ऑटो,वाहन मालिक, पत्नी की दर्दनाक मौत,घायलों को किया गया अंबिकापुर रेफर,घटनास्थल पर शवों के पीएम की तैयारी।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 मई 2023

BY योगेश थवाईत 

जशपुर जिले में हादसे का कहर जारी है।इस बार ऑटो अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी जिसमें ऑटो मालिक  उसकी पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है।

एएसआई कमल राठिया ने बताया कि घाघरा रोड में छतौरी कापुकोना के पास घटित हुई है।जहां करदना जाते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर 50 फ़ीट गहरे खाई में जा गिरी।इस हादसे में वाहन मालिक उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है

घटना बुधवार की दोपहर की है। शादी समारोह से वापसी के दौरान सोनक्यारी से करदना के लिए आटो में सवार होकर 6 लोग निकले थे,इस दौरान करदना घाटी में आटो अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरे खाई में गिर गई।

घटना में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि 3 गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के दौरान यहां 1 घायल बृहस्पति बाई की भी मौत हो गई जबकि दिलेश्वर राम 8 साल और निर्मल तिग्गा 47 की स्थिति नाजुक होने पर उचित उपचार के लिए उन्हें अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा मौके पर हुए दर्दनाक मौत में आटो मालिक बुधनाथ पिता बैजू,पत्नी फूलमती पति बुधनाथ व सेवंती की मौके पर मौत हो गई।वहीं बृहस्पति बाई ने जशपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

समाचार लिखे जाने तक तीनों मृतकों का शव घटना स्थल पर ही था।सन्ना व सोनक्यारी पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचकर मर्ग पंचनामा व पीएम की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें