... ब्रेकिंग जशपुर : ईब नदी के पुल पर वृद्ध महिला द्वारा आत्महत्या की सुचना पर पंहुची कुनकुरी पुलिस,महिला को थाने लाकर भेजा गया सखी सेंटर,पुलिस ने जारी किया नंबर,वृद्ध महिला के परिजनों का नहीं चला पता,महिला कुछ भी बता पाने में अक्षम

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर : ईब नदी के पुल पर वृद्ध महिला द्वारा आत्महत्या की सुचना पर पंहुची कुनकुरी पुलिस,महिला को थाने लाकर भेजा गया सखी सेंटर,पुलिस ने जारी किया नंबर,वृद्ध महिला के परिजनों का नहीं चला पता,महिला कुछ भी बता पाने में अक्षम

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 सितम्बर 2022 

BY  योगेश थवाईत 

तकरीबन 70 वर्ष की यह वृद्ध महिला अपना नाम-पता, गांव सबकुछ भूल चुकी है। सादरी बोलती है। इनका कहना है कि मेरे साथ बहुत लोग थे लेकिन सब मुझे छोड़कर चले गए। किस गाड़ी में सफर कर रही थी यह नहीं बता पा रही है। बोलचाल, कपड़े व शरीर में जेवर, गोदना से यह बगीचा पाठ इलाके की मालूम पड़ती है। 


कुनकुरी थाना  को सूचना मिली कि ढोढ़ीडाँड़ ईब नदी के पुल पर एक वृद्ध महिला आत्महत्या करने के लिए खड़ी है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा तत्काल पुलिस टीम भेजकर महिला को थाने बुलवा लिए। पूछताछ में उसने केवल यही कहा कि उल्टी लग रही है और भूख लग रही है। उसे तत्काल खाना खिलाया गया। इसके बाद भी जब वृद्ध महिला को अपने बारे में कुछ भी याद नहीं आया तो उसे उचित देखभाल के लिए सखी सेंटर जशपुर भेज दिया गया है।

इसके बारे में किसी को पता चले तो कुनकुरी थाना प्रभारी के नम्बर 9479193613 पर कॉल करने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट