Breaking पत्रवार्ता : "जशपुर डबल मर्डर" समेत प्रदेश में लगातार बढ़ते हत्या के मामलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान -कहा "छत्तीसगढ़ बनता जा रहा अपराधगढ़ " ,नशे के कारण बढ़ता जा रहा अपराध, प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को जरा भी चिंता नहीं
Breaking पत्रवार्ता : "जशपुर डबल मर्डर" समेत प्रदेश में लगातार बढ़ते हत्या के मामलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान -कहा "छत्तीसगढ़ बनता जा रहा अपराधगढ़ " ,नशे के कारण बढ़ता जा रहा अपराध, प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को जरा भी चिंता नहीं
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर तंज कसते कहा कि जिलों में एसपी जरूर बदल रहे हैं लेकिन हालत जस के तस है। हर तरह अपराध के वारदातें और अधिक हो रहें है।जिसके कारण भय का वातावरण बना हुआ है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं है जब हत्या,लूट की घटनाएं नहीं होती होंगी। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश था,जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से अशांत प्रदेश हो गया है। वहीं जशपुर में एक दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है और कोरबा में बेटे ने ही अपने मां और बहन की हत्या कर देता है।यह सब कुछ प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के कारण ही हो रहा है।
देखिए कौशिक ने क्या कहा
Post a Comment
0
Comments
पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें
जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
0 Comments