... सरोकार : पहली बार "विधायक ऑन डिमांड" गांव गांव में दिखने लगा जशपुर विधायक के विकास कार्यों का असर,विपक्षी पार्टी बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती,नहीं है कोई सशक्त चेहरा,लगातार जनसंपर्क से ग्रामीण खासे उत्साहित...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सरोकार : पहली बार "विधायक ऑन डिमांड" गांव गांव में दिखने लगा जशपुर विधायक के विकास कार्यों का असर,विपक्षी पार्टी बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती,नहीं है कोई सशक्त चेहरा,लगातार जनसंपर्क से ग्रामीण खासे उत्साहित...

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,05 मार्च 2022

BY योगेश थवाईत

इन दिनों जशपुर विधायक विनय भगत लगातार जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।गांव गली से अब विधायक विनय भगत लोगों की पहली पसंद बनकर सामने आ रहे हैं।अपने मिलनसार प्रवृत्ति के कारण विधायक क्षेत्र में गहरी पैठ बनाते नजर आ रहे हैं।इसी कड़ी में वे पंडरसिली के गुतकिया गांव पंहुचे जहां उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि अब तक कोई विधायक यहां नहीं पंहुचा था आपके आने से एक नई उम्मीद जगी है।

जशपुर जिले के पंडरसिल्ली के समीप छोटे से गांव में पहली बार पहुंचे विधायक विनय भगत का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।अपने क्षेत्र के विधायक का कई वर्षो से यहां के ग्रामीण इंतजार कर रहे थे।ग्रामीणों से चर्चा करते हुए 

विधायक विनय भगत ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के सभी गांव कस्बे,टोलापारा को करीब से देखना चाहता हूं,क्षेत्र के लोगों की शिकायत दूर करना चाहता हूं। मेरे क्षेत्र के हर गांव को विकास की धारा से जोड़ना मेरा उद्देश्य है।हमारे क्षेत्र की जनता को जागरूक करना बहुत जरूरी है।इससे पहले बीजेपी के विधायकों ने गांव के भोले भाले  लोगों को विकास का सपना दिखाकर उनके साथ छल किया है।इस बार आप सब को एक ऐसा विधायक मिला है जो काम के प्रति समर्पित है।

ग्रामीणों की कई मांगों को तत्काल पुरा करते हुए विधायक श्री भगत कहा आपकी मांगे जल्द पुरी होंगी।विधायक श्री भगत ने प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा प्रदेश की योजनाओं का लाभ आज सीधे जनता को मिल रहा है जिसकी सराहना पूरे भारतवर्ष में हो रही है कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है।

उक्त अवसर पर जिला महामंत्री संजीव भगत, ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया, ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,अलोरी सरपंच मनमोहन भगत, डीडीसी रहमईत भगत, तालासिली सरपंच विमल एक्का, पंडरसिली के उप सरपंच शंकर राम यादव,सुशील राम भगत,सुनील भगत, लक्ष्मी यादव, नंदकुमार यादव,छवि यादव, भिस्मो यादव,मोखनाथ भगत, गणेश यादव, असीम राम,सुकंती मिंज,असमलाल कुजूर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें