... पहल : अग्रवाल समाज की महिलाओं ने रक्त दान कर बचाई प्रसूता की जान,पेश की मानवता की मिसाल।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


पहल : अग्रवाल समाज की महिलाओं ने रक्त दान कर बचाई प्रसूता की जान,पेश की मानवता की मिसाल।




पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,13 सितम्बर 2019

अग्रवाल समाज की दो महिलाओं ने रक्त दान कर मानवता की मिसाल पेश की है।उल्लेखनीय है की सिविल अस्पताल पत्थलगाँव में भर्ती रमिला नाग को प्रसव के बाद खून की कमी हो गई थी।जिसके बाद स्थानीय श्री राम रक्त दान समिति द्वारा 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया था


इसके बाद भी प्रसूता की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।स्थानीय युवाओं द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप में रक्त दान के लिए निवेदन किया गया जिसपर अग्रवाल समाज की ज्योति सिंघल व दर्शनी मित्तल ने सुचना मिलते ही अस्पताल पहुँच कर रक्त दान किया

महिलाओं की इस पहल के बाद जच्चा बच्चा दोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।वहीँ स्थानीय नागरिकों द्वारा इस बेहतर पहल के लिए अग्रवाल समाज की महिलाओं की खूब सराहना की जा रही है

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट