दुर्ग,टीम पत्रवार्ता,18 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर दबिश दी।
सुबह से ही चली पूछताछ के बाद ED ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले लिया। इससे पहले अधिकारियों और भूपेश समर्थकों के बीच जमकर तनाव और हंगामा हुआ।
जानकारी के अनुसार, जब ED की टीम चैतन्य को अपने साथ ले जाने लगी, तो भूपेश समर्थक विरोध में उतर आए और अधिकारियों के सामने नारेबाजी करते हुए रोकने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और सुरक्षा घेरा बनाकर ED टीम को निकलवाया।
इससे पहले भी शराब घोटाले और महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में चैतन्य से ED द्वारा लंबी पूछताछ हो चुकी है।
ED की इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments