जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 08 जुलाई 2025
कुनकुरी क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल फोन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद दिनों में ही दबोच लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर की और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दिनांक 05 जुलाई को होलीक्रॉस हॉस्पिटल कुनकुरी में नर्सिंग ड्यूटी कर लौट रही 21 वर्षीय युवती से चर्च गेट के पास एक अज्ञात युवक ने बाइक से पीछा करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। युवती के चिल्लाने और जानकारी देने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और मामला दर्ज किया गया।
जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान ढोढीडांड, ढोयाटोली निवासी आशीष विश्वकर्मा (27 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और पीड़िता द्वारा पहचान की पुष्टि के बाद गिरफ्तारी की गई।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74, 309(4) और 218 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, एएसआई मनोज साहू, ईश्वर वारले, आरक्षक नंदू यादव व जितेंद्र गुप्ता सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।
एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि "महिला संबंधी अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस बेहद संवेदनशील है। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं, जिससे अपराधियों की पहचान में मदद मिले।"
जशपुर पुलिस का यह त्वरित और प्रभावी कदम सुरक्षा और न्याय दोनों की दिशा में एक अहम उदाहरण बनकर सामने आया है।
---
टीम पत्रवार्ता
0 Comments