... राजनीति : आप पार्टी बिगाड़ रही कॉंग्रेस का समीकरण,क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई की तैयारी,समझिये कुनकुरी से लेकर तपकरा तक आप पार्टी की तैयारी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


राजनीति : आप पार्टी बिगाड़ रही कॉंग्रेस का समीकरण,क्षेत्र में झाड़ू लगाकर सफाई की तैयारी,समझिये कुनकुरी से लेकर तपकरा तक आप पार्टी की तैयारी।

 



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,04 नवंबर 2023

कुनकुरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी तीसरी बड़ी शक्ति के रुप मे सामने आ रही है।कुनकुरी,तपकरा समेत फरसाबहार ईलाके में आप के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं।

शनिवार को सिंगिबहार में प्रमोद टोप्पो के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें आप कार्यकर्ता प्रफुल टोप्पो,विश्वनाथ पेंकरा,सुदीप चौहान,सुनिल,विजय,रामविलास सागर, नानपीला,राजाराम,आनंद चौहान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आप के वरिष्ठ नेता विष्णु कुलदीप ने बताया कि  कुनकुरी विधानसभा में आप पार्टी से लेओस मिंज प्रत्याशी हैं।सभी वर्गों का उन्हें समर्थन मिल रहा है।फिलहाल कार्यालय खुलने के बाद चुनाव प्रचार शुरु करते हुए कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट